Korea news- जनजातीय गौरव दिवस : शासकीय पॉलिटेक्निक कोरिया, बैकुण्ठपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

 

 

बैकुण्ठपुर। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय पॉलिटेक्निक कोरिया, बैकुण्ठपुर में भगवान बिरसा मुंडा की १५०वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरिया जिले के सर्व आदिवासी अध्यक्ष  विजय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Related News

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में भगवान बिरसा मुंडा को आदिवासी समाज का महानायक बताते हुए उनके जीवन की वीरता, संघर्ष और समाज सुधार में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती मधु सिंह ने आदिवासी समाज की समृद्ध परंपराओं, उनके प्रकृति-प्रेम, स्वच्छता, और मानवता के प्रति उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज ने हमेशा पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव को प्राथमिकता दी है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, चित्रकला, और वाद-विवाद का आयोजन किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

संस्थान के प्राचार्य भूषण कुमार नायक ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर वीर नारायण सिंह सहित क्षेत्रीय आदिवासी क्रांतिकारियों के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने युवाओं को अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी कोरिया जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,  ज्ञान साय कुजूर, अध्यक्ष उरांव समाज कोरिया, और कार्यक्रम संयोजक हेमंत कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related News