उमेश डहरिया
कोरबा। जिले में हो रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण मैं मतदान की प्रक्रिया चल रही है वही जिला प्रशासन नहीं चुनावी कार्य के लिए बसों का अधिग्रहण किया है जो चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक लाना ले जाना कर रहा है इसी में पाली में हो रहे पंचायत चुनाव कर्मचारी को लिए बैगर बिना कोई सूचना के दिए ड्राइवर के द्वारा मौके से बस सीजी 12-0376 को लेकर भाग निकले जिसे मतदान में लगे कर्मचारी परेशान हुए जिन्हें दूसरे गाड़ी से से मतदान केंद्र पहुचाया गया है जिस निर्वाचन में लगे गाड़ी पर चालक के द्वारा लापरवाही बरती गई जिस पर परिवहन विभाग के उडऩ दस्ता ने चलानी कार्रवाई की है।
Korba news- चुनाव कार्य में लापरवाही, बस पर चालानी कार्रवाई

22
Feb