Kondagaon News- कुसमा में राजा मेला: राजा गुरु बालक दास साहेब की याद में होगा भव्य आयोजन

Kondagaon News

0 मेला 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम कुसमा में होगा, जहां 100 गांव के हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग होंगे शामिल

जनधारा समाचार
कोण्डागांव। परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के द्वितीय पुत्र महान प्रतापी बलिदानी राजा गुरु बालक दास साहेब के राज्याभिषेक की खुशी में हर साल राजा मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह मेला 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम कुसमा में होगा, जहां 100 गांव के सतनामी समाज के हजारों लोग एकत्रित होंगे।
इस भव्य आयोजन में स्थानीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी। लखमु राम टंडन, प्रधान संयोजक 100 गवा सतनामी समाज स्थापना एवं गुरुद्वारा धर्म सभा सांसद, अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही, 100 गांव के सतनामी समाज के प्रमुखगण विशिष्ट अतिथि होंगे।
राजा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। सुप्रसिद्ध पंथी और पंडवानी गायिका, पद्मश्री डॉ. श्रीमती उषा बारले जी की प्रस्तुति होगी, जो भिलाई दुर्ग से आ रही हैं। इस वर्ष उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है, जिससे समाज में उत्साह है। उनकी प्रस्तुति को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं।
इस वर्ष 100 गवा सतनामी समाज के तत्वावधान में पूरे भारत में 55 स्थानों पर राजा मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम कुसमा में राजा मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी में राजा मेला समिति के संयोजक सुरेश बघेल, धँसराज टंडन, हरिश्चंद्र डहरे सहित समाज के अन्य लोग जुटे हुए हैं।

धँसराज टंडन ने बताया कि मेला के सफल आयोजन के लिए शासन और प्रशासन को सूचित किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सहायता मांगी गई है। इसके अलावा, धार्मिक कार्यक्रम के कारण जिला आबकारी विभाग से भी निवेदन किया गया है कि गांव में शुष्क दिवस घोषित किया जाए। पीडब्ल्यूडी, आरईएस और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से भी निवेदन किया गया है कि सड़क, आवागमन में सुधार और पेयजल सुविधा के लिए जरूरी कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

Related News