Kabaddi competition- गढ़गोढ़ी में  ग्रामीण स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 

मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह  पहुंचे

सक्त्ती।ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी में   ग्रामीण स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह  पहुंचे जिसमें राजा धर्मेंद्र सिंह   का जोरदार से स्वागत किया गया और ग्रामवासी राजा साहब को अपने पास देख कर बहुत खुशी और उत्साह जाहिर िकया।

राजा धर्मेंद्र सिंह ने कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन भी एक खेल की तरह है जिसमें खिलाड़ी जीत हासिल करने के लिए अत्यंत प्रयास करता है मेहनत करता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुरजोर कोशिश करता है जब खिलाड़ी खेल खेलता है तो उसको सिर्फ जीत ही दिखाई देती है लेकिन एक ऐसा समय आता है कि खेल जीते जीते खिलाड़ी हार जाता है और हारते हारते खिलाड़ी खेल जीत जाता है वैसे ही जीवन में अच्छे बुरे समय आते और जाते हैं पर धैर्य रखकर मेहनत करके आगे बढ़ना है। जीवन खेल की तरह है कभी हमको लगता है कि अच्छा वक्त आ रहा है अचानक समय यू मोड़ लेता है और खेल बिगड़ जाता है लेकिन हमें कभी हार नहीं मानना चाहिए, प्रयास करके अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए और मां महामाया दाई की आशीर्वाद से सब सही ठीक हो जाता हैं। कार्यक्रम में राजेश्वरी आनंद गोड़ जनपद सदस्य गढ़गोढ़ी, गोविंद सिद्धार्थ  भूपेंद्र देव   सरपंच अमलडीहा , बसंत गोढ पूर्व सरपंच , रतिराम सिदार ,दामोदर जयसवाल जी, सीताराम सिदार, अरविंद केवट  देवेंद्र कुमार सिदार कौशल पटेल  शिव सिदार सरपंच गढ़गोढ़ी जी सौरभ सिंघल जी सनत धीवर  और  ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related News