Jagdalpur News Today : बढते अपराधो एवं सुरक्षा को लेकर SP शलभ कुमार सिन्हा ने ली हाॅटल,लाॅज,ढांबा,रिसाॅर्ट संचालको की मीटिंग, हाॅटल में ठहरने वालो की जानकारी देना अनिवार्य

Jagdalpur News Today :

Jagdalpur News Today : सीसीटीव्ही की निगरानी में हो हाॅटल/लाॅज
गरबा नृत्य कराने से पूर्व एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य

Parliament Competition : ब्लॉक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Jagdalpur News Today :  जगदलपुर !  शहर में सुरक्षा के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में शहर में बढते अपराधो एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, नवपदस् आकाश माल के नेतृत्व में त्रिवेणी परिसर में मीटिंग आयोजित किया गया। जिसमें थाना कोतवाली,थाना बोधघाट,थाना परपा स्टाफ एवं शहर के समस्त हाॅटल/लाॅज के संचालक एवं मालिको की उपस्थित रहे।

Jagdalpur Latest News : एनडीपीएस एक्ट के तहत जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

Related News

Jagdalpur News Today : इस मीटिंग का मुख्य बिन्दु सुरक्षा को ध्यान रखते हुये हाॅटल लाॅज में सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने एवं हाॅटल लाॅज चाईल्ड लेबर को काम नहीं कराये जाने तथा लाॅज में आने जाने व ठहरने वाले विदेषी नागरिको के बारे में पूर्ण जानकारी लेकर समय पर उपलब्ध कराये जाने तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के बारे में जानकारी दिये जाने एवं नौ रात्रि पर्व दौरान गरबा नृत्य के आयोजन पर एसडीएम से अनुमति लेने, समस्त जानकारी आॅनलाईन गुगल शीट के माध्यम से तैयार कराये जाने के विषय पर बारिकी से चर्चा किया गया। साथ ही साथ सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।

Related News