Cg news-131 जोड़ों सहित सैकड़ों लोगों ने किया सामूहिक सुंदरकांड पाठ

 

राजकुमार मल

भाटापारा- हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर की श्री पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड पाठ समिति द्वारा स्थानीय मंगल भवन पुरानी सरस्वती शिशु मंदिर मंडी रोड में 131 जोड़ों के द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का बृहद एवं भक्तिमय अनुष्ठान किया गया जिसमें 131 जोड़ों के अलावा उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक स्वर में सुन्दर कांड पाठ किया उक्त कार्यक्रम में प्रमुख जजमान के रूप में भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सपत्नीक ने राम दरबार एवं हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मदकुद्वीप से पधारे संत रामरूपदास त्यागी जी महाराज उपस्थित रहे । अतिथियों ने हनुमान के पावन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति अपनी भक्ति व निष्ठा के बल पर भगवान को अपने वश में कर सकता है किंतु वह भक्ति निष्काम होनी चाहिए ।

Related News

कार्यक्रम स्थल पर फूलों से सुसज्जित मंच पर राम दरबार की मनमोहक झांकी सबका मन मोह रही थी मंच पर आचार्य रज्जन महाराज सहित भागवताचार्य पंडित हरगोपाल शर्मा,प्रकाश शर्मा, देवेंद्र भृगु, राजेंद्र जोशी, गोपाल पुरोहित, शेखर तिवारी, तंजीव अरोरा एवं गिरधर महाराज ने अलग अलग रागों में संगीत के साथ सुंदर कांड पाठ,हनुमान चालीसा एवं भजनों का गायन किया अंत में हनुमान जी की महाआरती कर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
ज्ञात हो कि समिति द्वारा गत 17 वर्षों से नगर के विभिन्न मंदिरों, प्रतिष्ठानों, एवं घरों में प्रत्येक मंगलवार को सुंदर कांड पाठ किया जाता है एवं विशेष पर्व पर कभी 151 जोड़ों कभी 251 जोड़ों द्वारा सुंदर कांड पाठ किया जाता है जो पूर्णतः निःशुल्क रहता है ।
कार्यक्रम में समिति के अरुण छाबड़ा,पार्षद मनीष मिश्रा,देवेंद्र भृगु, पंडित हरगोपाल शर्मा,प्रकाश शर्मा,गोपाल पुरोहित,राजेंद्र जोशी,तंजीव अरोरा,गिरधर व्यास, शेखर तिवारी,हेमंत मल,दिनेश सोनी,नागेंद्र गोस्वामी,रवि गुप्ता,अमरनाथ गुप्ता,दुर्गेश शर्मा, विजय पाण्डेय, प्रमेन्द्र भृगु,दीपक मल, संदीप मल,नंदू साहू, गगन गुप्ता,सिद्धांत जाधव,अभिजीत माहेश्वरी,शशांक गुप्ता,शुभम तिवारी,कोमल शर्मा,अरिहंत सेवक,बिहारी जोशी,हर्ष गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,सौरभ श्रीवास,मनीष बारवाड़,दीपांशु गुप्ता,तुषार साहू,जुगल गुप्ता,आदित्य ठाकुर,शशांक श्रीवास्तव,नन्दन शर्मा,आकाश पुरोहित,वैभव शर्मा,प्रीतम पुरोहित,शिवम गुप्ता,मोहन ध्रुव,जामवंत देवांगन सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Related News