Saraipali : गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर में हुई निबंध प्रतियोगिता
Saraipali : सरायपाली-गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल जोगनीपाली (सरायपाली)में ‘मित्रता दिवस’ के अवसर पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए जीवन में मित्रता का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया।निबंध लेखन पश्चात निर्णायक मंडल ने प्रतिभागी बच्चों के निबंधों का मूल्यांकन किया। जिसमें प्रथम स्थान पर विकास चन्द्रवंशी कक्षा 11 वीं विज्ञान संकाय द्वितीय स्थान दुर्गेश पटेल कक्षा 12वीं कला संकाय तथा तृतीय स्थान पर ज्योत्सना साहू कक्षा 9वीं रहे।विजेता प्रतिभागियों को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।
Related News
Ambikapur recorded rainfall : सरगुजा जिले में अब तक इतना मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, आइये पढ़े पूरी खब
विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय संस्थापक गोपनाथ गुरूजी,संचालक जन्मजय नायक, उपसंचालक दुर्गा चरण नायक, प्राचार्य जज्ञसेनी मिश्रा सहित शालेय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।