Constitution Day- उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र चिरमिरी में संविधान दिवस का आयोजन

 

सरगुजा। महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा, पाटन, दुर्ग (छ.ग) के अंतर्गत संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र चिरमिरी में 26 नवंबर को अधिष्ठाता डॉ रविन्द्र तिग्गा के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा निर्धारित टैगलाइन हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत संविधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत उद्यानिकी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रखर कुमार श्रीवास्तव ने संविधान के उद्देशिका को छात्रों एवम शिक्षकों के साथ पढ़ा साथ ही अन्य शिक्षकों ने संविधान के प्रस्तावना, संविधान सभा के सदस्यों, संविधान बनने की प्रक्रिया एवं हमारे मौलिक अधिकारों से छात्रों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में उद्यानिकी महाविद्यालय के शिक्षक, प्रियंका तिर्की, डॉ.सुमित विश्वास, डॉ. जी.आर. डेनियल , सुनीता, रंजीत कुमार, सौरभ कुमार सिन्हा, तृप्ति तिवारी डॉ. रोमिला खेस एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Related News