CG News: जंगलबेड़ा की टीम ने ड्युज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का जीता फाइनल…

सरायपाली। जंगलबेड़ा में आयोजित ड्युज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में जंगलबेड़ा की टीम शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल जीता। फाइनल मुकाबला जंगलबेड़ा और कलेंडा के मध्य खेला गया‌ जिसमें जंगलबेड़ा की टीम विजयी रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच रामलाल विशाल तथा अध्यक्षता कलेंडा सरपंच प्रतिनिधि मिनकेतन पटेल थे। विशिष्ट अतिथि के रुप में फुलझर‌ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र साहू उपस्थित थे।

12 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी 24 टीमों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था भी की गयी‌ थी। मैदान में शानदार मंच निर्माण करने के लिए सभी सहयोगियों को अतिथियों के द्वारा धन्यवाद दिया गया।जबकि उद्घाटन समारोह में अतिथि के रुप में पूर्व खिलाड़ी उज्ज्वल भोई सहित कई पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए नरेंद्र नायक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जीतु बेहरा, बल्लेबाज विजय, कीपर मानस सेठ तथा फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच तुलसी प्रधान रहे। समापन अवसर पर पीसीएस सचिव चुड़ामणि साहू, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जगत, संयुक्त सचिव देवदत्त बारीक, नीरदास मानिकपुरी, राकेश साहू, गिरजा शंकर स्वर्णकार, कि रोटी स्वाई, खितीपति साहू, उद्धव नंद जंगलबेड़ा आयोजन समिति के सदस्य गण मौजूद थे।

Related News

Related News