CG News: स्कूल में सफाई कर रहे 10 साल के बच्चे की जहरीले कीड़े काटने से हुई मौत….

पथरिया – सरगांव थाना अंतर्गत प्राथमिक शाला धमनी में 10 साल के बच्चे की सफाई के दौरान बच्चे को जहरीले कीड़े काटने से हुई मौत आपको बताते चले की ग्राम पंचायत धमनी के प्राथमिक शाला में निखिल साहू पिता साधराम साहू जो कक्षा चौथी में पढ़ता था। जोंकी शनिवार के दिन शिक्षक द्वारा बच्चों से सफाई कराया जा रहा था। उसी समय निखिल साहू को जहरीले कीड़े काटने से उल्टी होने लगा। उसके बाद शिक्षकों के द्वारा परिजनों को सूचनार्थ किया गया। तथा तुरंत बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया जिसकी इलाज के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई। वही बच्चों की दादा बिसाहू राम साहू से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा था कि शिक्षकों के द्वारा पिछले कई वर्षों से स्कूल की बच्चों द्वारा साफ सफाई कराई जा रही थी। जिसमें परिजनों के द्वारा स्कूल के प्रधान पाठक के ऊपर भारी आक्रोशित हुए। तथा प्रशासनिक स्तर पर उचित कार्रवाई की मांग किये।

ग्रामीणों द्वारा उचित मांग करते हुए कहा कि प्रधान पाठक के ऊपर उचित कार्रवाई की मांग की गई साथ ही बच्चों के परिजनों को प्रशासनिक के द्वारा उचित मुआवजे की मांग की गई।

प्रधान पाठक संगीता भारद्वाज ने बताया कि हमारे द्वारा किसी भी बच्चों को सफाई नहीं कराया गया। अचानक बच्चों को उल्टी होने लगा जिसको देखते हुए मेरे द्वारा तुरंत पानी पिलाया और उसके बाद परिजनों को तुरंत बुलाया गया। और बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया।

Related News

सरगांव तहसीलदार अतुल वैष्णव ने कहा कि 10 साल की बच्चों की जहरीला कीड़े काटने से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों को प्रशासन के द्वारा जो राशि प्रावधान होता है उसे तुरंत देने की बात कही गई।

सरगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश ठाकुर कहा कि स्कूल में बच्चे की जो मौत हुई है वह एक दुखद घटना है जो की स्कूल प्रांगण को देखने से साफ पता चलता है कि कितना ज्यादा कचरा है। जिसमें टीचरों की जो उदासीनता है वह साफ दिखाई दे रहा है। उसी कारण से एक बालक की जान चली गई। अभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं जिनको हमारे द्वारा बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग किए गए हैं। जो की अभी देने की बात कह रहे हैं साथ ही जांच के दौरान प्रधान पाठक के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई।

Related News