गर के प्रमुख स्थान मीना बाजार परिसर डोमसेट मांगलिक भवन के पास महादेव मंदिर परिसर निर्माण का किया भूमिपूजन…

तुमगाँव: धर्म नगरीय नगर पंचायत तुमगांव में नगर के विकास पुरुष नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर नगर के लोकप्रिय सक्रिय उप अध्यक्ष पप्पू पटेल व समस्त जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से नगर के सभी धार्मिक स्थानों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है और नगर में लगातार अनेक इतिहासिक विकास कार्य कराए जा रहे है

इसी कड़ी में नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल मीना बाजार डोमसेट जहां अभी विशाल भव्य मांगलिक भवन निर्माण हो रहा है वही मीना बाजार में विराजे महादेव चबूतरा पर मंदिर परिसर निर्माण हेतु सभी जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों मुख्य नगरपालिका अधिकारी इंजीनियर आदि सभी की उपस्थिति में महादेव मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया आने वाले समय मे नगर के सभी बड़े बड़े धार्मिक आयोजन अनुष्ठान पूजा अर्चना शादी व अनेक सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम इसी स्थान पर किया जाएगा और नगर का प्रमुख स्थान के रूप में जाना जाएगा जल्द ही महादेव के मंदिर का निर्माण संपन्न कराया जाएगा इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर उप अध्यक्ष पप्पू पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी ख़िरसागर नायक इंजीनियर खुलेश साहू नगर ऊर्जावान सक्रिय युवा पार्षद सभापति धर्मेन्द्र यादव नगर के ज्योतिषाचार्य आदरणीय पंडित श्री संतोष दुबे जी गेंदालाल यादव द्रोणाचार्य साहू डोमार पटेल भुनेश्वर साहू परस साहू आदि उपस्थित रहे।

Related News