CG News: पुलिस की बर्बरता का एक और मामला, युवक की बेरहमी से पिटाई…

मनोज कुमार/ अंबिकापुर में एक बार फिर पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम पर मोबाइल चोरी के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है।

घटना के अनुसार, पीड़ित युवक सुबह की सैर पर निकला था। इसी दौरान एक ट्रक से मोबाइल चोरी हो गई। प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम ने युवक को चोरी के संदेह में पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

पीड़ित युवक देर रात कोतवाली थाना पहुंचा और प्रधान आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार पुलिस ने पीड़ित का आवेदन लिया।

Related News

इस घटना के बाद से क्षेत्र में काफी रोष है और लोग पुलिस की इस बर्बरता की निंदा कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Related News