CG News: यादव समाज सरायपाली में 2 नवम्बर को गिरि गोवर्धन पूजा महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन…

सरायपाली:- हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यादव समाज सरायपाली द्वारा 2 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 12 उड़िया पारा सरायपाली में गिरि गोवर्धन पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें पूजन सुबह 8 बजे से, युवाओं द्वारा बाइक रैली सुबह 11 बजे से, सामाजिक बंधुओं द्वारा नगर भ्रमण दोपहर 2 बजे, भण्डारा शाम 7 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से आयोजित कीट गया है । दूसरे दिन और 4 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से अर्चना पाढ़ी स्टार नाइट (अर्केष्ट्रा) का आयोजन नया मंडी सरायपाली में किया जाएगा। सभी कार्यक्रमो की तैयारी कर ली गई है ।

यादव समाज के संयोजक नरेन्द्र कुमार यादव, युवा अध्यक्ष पवन यादव, हितेश यादव पार्षद, जय यादव कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष बिरेंद्र यादव, महेंद्र यादव महामंत्री, प्रदीप यादव, संजय यादव, जित्तू मटारी, करन यादव, टिंकू यादव, मोहन यादव, रामलाल यादव, शंकर यादव, देवेश यादव, जितेंद्र दीप, लोकेश बगर्ती, संजू यादव, कमल यादव, रिंकू यादव, अंशु यादव, धनंजय यादव, दिनेश कुमार यादव, राजेंद्र कुमार राजू यादव, तुषार यादव, इशान यादव, कोमल यादव, अम्बर यादव, मयंक यादव, संजय यादव, धनंजय यादव, राजेश यादव, बृजेश यादव सरपंच भठोरी बिहारी ढाबा बसना आदि द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगण एवं सामाजिक बन्धु पहुँच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

 

Related News

Related News