@वीरेंद्र यादव
कांकेर। शहर में भालुओं की दहशत बरकरार है. आये दिन भालू रिहायसी इलाको में पहुंच रहे है. लोगो मे दहशत इतनी है कि अंधेरा होते ही लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर देते है. दहशत के बीच एक भालू का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान, CM और X CM आए आमने-सामने
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कांकेर शहर के राजापारा वार्ड का है. शनिवार की रात्रि वार्ड में रहने वाले एक परिवार के घर की छत पर ये भालू चढ़ गया. परिवार वालो की नजर पड़ते ही लोग दशहत में आ गए और अपने घर से बाहर निकल गए. कुछ देर रहने के बाद भालू यहाँ से भाग निकला.
ऐसा नहीं कि यह कोई पहला मामला है जो भालू किसी के घर में घुस रहा है. रोजाना शहर सहित आसपास के इलाकों के घरों व बाढ़ियो में भालू घुस रहे है.
देखें Video….