राशा टंडन ने शेयर किया भालू से क्रूरता का वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिखा- लोग पीटते रहे, भालू तड़पता रहा
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू की पिटाई का वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? लोग पीट रहे हैं। भालू दर्द से तड़प रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं। ये बहुत घिनौना है।
बता दें कि बस्तर में भालू के साथ क्रूरता करने वाले 2 आरोपियों को वाइल्ड लाइफ और वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। इन्होंने जंगल में सुअर पकडऩे के लिए फंदा लगाया था, जिसमें भालू फंस गया। गांव के ही 2 लड़कों ने उसे मार-मारकर मौके पर ही अधमरा किया। फिर गांव लेकर आए। यहां गांववालों के सामने अपना रौब दिखाने के लिए भालू का मुंह-पंजा तोड़ दिया। पास में ही खड़े अन्य ग्रामीण वीडियो बनाते रहे और मजे लेते रहे। वीडियो वायरल होने के 72 घंटे के अंदर ही इनकी गिरफ्तारी हो गई है। वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, यह वीडियो जब सीसीएफ आरसी दुग्गा के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। जिसके बाद इस वीडियो को सर्कुलेट करवाया गया। भालू के साथ क्रूरता करने वाले युवकों की पहचान बताने वालों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। पहले ये वीडियो सुकमा के केरलापाल इलाके का बताया जा रहा था।
इसके बाद सीसीएफ आरसी दुग्गा ने सुकमा में वन अधिकारियों को अलर्ट किया और उन्हें जांच के आदेश दिए। वहीं वन विभाग और वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों को मुखबिर से इनके बारे में पता चला।
Related News
टीम को पता चला कि ये सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पु_ेपाड़ इलाके का है। जिसके बाद करीब 10 से 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया।
अंदरूनी इलाके के हैं आरोपी
जिस इलाके में इन युवकों की मौजूदगी की खबर थी वह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में वन विभाग की टीम सुरक्षा बलों के साथ करीब 10 से 15 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर उस गांव पहुंची। जहां पता चला कि ये दोनों युवक गांव से फरार हो गए हैं। वो इलाका तेलंगाना का बॉर्डर है। टीम ने तेलंगाना पुलिस से भी संपर्क किया।
कुछ महीने पहले ही भालू को मारा
वहीं 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को उसी इलाके के एक ठिकाने से पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान वंडो भीमा (20) और चंडो देवा (40) के रूप में हुई। इन्हें तुरंत पकड़ कर जिला मुख्यालय लाया गया। जिसके बाद युवकों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उन्होंने भालू को मारा है।
72 घंटे के अंदर आरोपियों तक पहुंचा विभाग
सीसीएफ आरसी दुग्गा ने कहा कि 72 घंटे के अंदर हमने यह कार्रवाई की है। युवकों तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल था, फिर भी हमारी टीम वीडियो सामने आने के बाद से लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। अब इन दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मंत्री बोले- क्रूरता करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन
इस मामले को लेकर वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वन्य जीव हमारे अमूल्य वन सम्पदा है, जिसकी सुरक्षा और संवर्धन की जिम्मेदारी शासन, वन प्रशासन के साथ वनों में रहने वाले लोगों की भी है। भालू के साथ क्रूरता का जो वीडियो सामने आया था वह बहुत ही दुखद था। वन विभाग को कार्रवाई करने दिशा निर्देश दिए गए थे। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, कानूनी कार्रवाई के साथ न्यायलय के समक्ष उन्हें प्रस्तुत कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।