देश भर की जनता को फ़िर मिलीं मंहगाई की सौगात
राजनांदगांव:- जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफज़ल अली ने कहा केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर के दामों में मनमानी बढ़ोत्तरी की है
देशभर में भाजपा सरकार ने ₹50 गैस सिलेंडर में बढ़ाने के साथ ही 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ा दिया है बढ़े हुए रेट आज रात से लागू होंगे!
अगर पड़ोसी देशों की बात करें तो नेपाल में पेट्रोल की कीमत लगभग 81.51 रुपये प्रति लीटर है, जबकि भूटान में यह 64 रुपये प्रति लीटर है, म्यांमार में 75 रुपये, इंडोनेशिया – 51.62 रुपये प्रति लीटर एवं वियतनाम – 62 रुपये प्रति लीटर के आसपास है।
कौन कहता है कि मोदी सरकार विकास नहीं कर रही …ये विकास कर रही है वो भी महंगाई में विकास बेरोज़गारी में विकास भ्रष्टाचार में विकास, घोटालों में विकास और देश भर में बढ़ते अपराध जातिवाद में विकास। जनता सब हिसाब रख रही है, मौका आने पर हिसाब चुकता भी करेगी, कांग्रेस पार्टी सजग होकर जनता के साथ खड़ी है।