GST
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने वित्तीय प्रबंधन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य ने 16,390 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रह किया है. पिछले वर्ष की तुलना में यह 18% अधिक है. इसी के साथ ही देशभर में जीएसटी वृद्धि दर के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर पहुंच गया है
यह भी देखें: Deputy CM On Bike: डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाइक से पहुंचे नक्सलगढ़ रायगुड़म
राज्य वस्तु एवं सेवा कर (SGST) संग्रह में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. मार्च 2025 में राज्य को ₹1,301.09 करोड़ का SGST राजस्व प्राप्त हुआ.जो पिछले वर्ष मार्च 2024 (₹756 करोड़) की तुलना में 72% अधिक है. यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ ने एक ही महीने में SGST संग्रह में ₹1,000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
यह भी पढें: CG GOV: स्वामी आत्मानंद के नाम की इस योजना का बदला नाम
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में छत्तीसगढ़ ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. मार्च 2025 में राज्य को कुल 2,057.82 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ, जो जीएसटी लागू होने के बाद से किसी एक माह में हासिल की गई सर्वाधिक राशि है. यह पिछले वर्ष मार्च 2024 के 1,443.66 करोड़ रुपये की तुलना में 43% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है.