जैजैपुर। विधानसभा जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा निवासी श्रीमती छाया साहू जुलाई 24 में रात्रि 1 से 3 बजे के बीच लापता हो गया। इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। 5 जुलाई 24 को जैजैपुर थाना में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि लेकिन पुलिस ने 7 महीने को बीतने की है परंतु जैजैपुर पुलिस ढूंढने की कोशिश नही किये औऱ आज पर्यंत तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।
जैजैपुर पुलिस अवैध वसूली में ठीक सक्रिय हो जाती है, लेकिन जब जनता की बात होती है, बड़ा क्राइम होता है तो सुस्त हो जाती है। अगर 1 सप्ताह तक लापता युक्तियों को बरामदगी नहीं हुई तो जैजैपुर थाना गेट के सामने कभी भी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में , चोरी,लापता जैसी घटनाएं हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, पुलिस कार्यशैली में सुधार लाए वरना ग्रामीणों चुप नहीं बैठेगी।