:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर । रेल हादसे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने सिम्स, जिला अस्पताल और रेलवे अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज की जानकारी ली। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने हादसे को रेलवे की गंभीर लापरवाही बताया और केंद्र व राज्य सरकार, दोनों पर तीखा हमला बोला। दीपक बैज ने कहा कि यह रेल हादसा पूरी तरह रेलवे की बड़ी गलती और सिस्टम फेलियर का नतीजा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक मालगाड़ी उसी ट्रैक पर खड़ी थी, तो उसी लाइन पर मेमू ट्रेन के परिचालन की अनुमति कैसे दी गई? उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर रेलवे की मानवीय भूल और तकनीकी लापरवाही का गंभीर उदाहरण है, जिसकी वजह से 11 निर्दोष यात्रियों की जान चली गई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे को हाईटेक बनाने के बड़े दावे करती है, लेकिन छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सुरक्षा कवच तक नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा रेलवे हर साल 27 हजार करोड़ की कमाई केंद्र को देता है, फिर भी छत्तीसगढ़ के ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था नदारद है। यह सरकार की संवेदनहीनता और उपेक्षा को दर्शाता है।दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेल हादसे को लेकर राजनीति नहीं, बल्कि जवाबदेही तय होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से कोयला और खनिज परिवहन के लिए रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है, लेकिन जब बात यात्रियों की सुरक्षा की आती है, तो विभाग आंख मूंद लेता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों की डबल इंजन सरकार रेलवे सुरक्षा में फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने परिजन खोए हैं, उन्हें केवल 10 लाख का मुआवजा देना अन्याय है।

कांग्रेस ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ और गंभीर घायलों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न दोहराई जाए।कांग्रेस ने कहा कि यह हादसा सिर्फ एक रेल दुर्घटना नहीं, बल्कि रेलवे व्यवस्था की नाकामी का सबूत है।
पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ को रेलवे ने हमेशा उपेक्षित रखा है, अब समय आ गया है कि जवाबदेही तय हो और व्यवस्था में बदलाव आए।दीपक बैज के साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, प्रमोद नायक, शिवा मिश्रा, लक्ष्मीनाथ साहू, अब्दुल इब्राहिम खान, मकसूद अली और सैयद इमरान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
