Bhilai Nagar Latest News : गणेश पंडाल में बज रहे तेज डीजे से त्रस्त बुजुर्ग ने लगाई फांसी …..पढ़िए क्या है मामला
Bhilai Nagar Latest News : भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोज में गणेश पंडाल में बज रहे तेज डीजे से त्रस्त होकर बुजुर्ग ने ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक हार्ट का मरीज था और उसका उपचार भी घर पर चल रहा था। शव के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसमें खुदकुशी के कारणों का जिक्र और कुछ युवकों का नाम लिखा हुआ है। दोनों ही पक्षों के मध्य देर रात 2 बजे तक विवाद होता रहा। परिजनों के सो जाने पर बुजुर्ग ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Raipur Breaking : पवन तांडी और तारा नामक ट्रांसजेंडर पर चाकू से जानलेवा हमला
Bhilai Nagar Latest News : नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि भिलाई के ग्राम हथखोज निवासी बुजुर्ग धन्नूलाल साहू का गणेश पंडाल के सामने ही मकान है। धन्नू साहू का पिछले दिनों तेज आवाज से बज रहे डीजे के साउंड को बंद करने को कहा था। इस पर समिति के द्वारा तेज आवाज में साउंड सिस्टम से गाना बजाएं जाने के कारण धन्नूलाल साहू काफी परेशान थे। दोनों पक्षों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस ने समझाइश देते हुए दोनों पक्ष को छोड़ दिया था।