illegal transportation: आकोशित नगर वासियो ने रेत के अवैध परिवहन को रोकने सड़क एवं नाली की खुदाई कराई

आकोशित नगर वासियो ने रेत के अवैध परिवहन को रोकने सड़क एवं नाली की खुदाई कराई

चारामा। एक बार फिर आकोशित नगर वासियो ने रेत के अवैध परिवहन को रोकने सडक एव नाली की खुदाई कराई। बिगडते लोगो की सेहत और जर्जर सडक को रोकने में नाकाम प्रशासन से खत्म होती उम्मीद पर नगरवासी स्वयं आगे आने को मजबुर हुए। बीते कुछ दिनो से रेत का परिवहन नगर के लोगो के द्वारा रोकने के बाद एक बार फिर से सत्ता में बैठे आलाअधिकारी एवं नेताओ के संरक्षण में भिरौद के रेत खदान से बड़ी संख्या में रेत का परिवहन हाईवा के माध्यम से नगर से होते हुए अन्य जिलो तक शुरू कर दिया गया था।

जिसके चलते एक बार फिर चारामा ने नगर के सड़को पर उठती घुल लोगों की सेहत पर बुरा असर डालना शुरू कर दिया था। वही ओव्हर लोड हाईवा के चलते सडके भी जर्जर होने लगी थी। उडती घुल एव जर्जर सडको से परेशान नगरवासियो ने एक बार फिर रविवार को मोर्चा खोलते हुए हाईवा को परिवहन को रात्रि में बंद कराया और हाईवा के आने जाने वाले मार्ग मे खोदाई करा दी। जिससे हाईवा वाहनो की आवाजवाही को रोक दी जाये। बीते 06 महिनो से रेत परिवहन इतनी अधिक संख्या में किया जा रहा है। कि क्षेत्र के लोगो के लिए जल्द जल एवं रेत का सकट सामने आने लगा है. तो वही एक ही दिन में 300 से 400 ओव्हरलोड हाईवा के महानदी पुल के उपर से गुजरने पर महानदी का पुल भी धीरे धीरे जर्जर होने लगा है। वही खदानो से निकलने वाली रेत बिना रायल्टी के अवैध तरीके से निकाली जा रही है।

रविवार को हंगामा तब शुरू हुआ। जब एक हाईवा ने नई कार को पीछे से ठोकर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आकोशित जनता ने हाईवा की गाडी को रोककर सडक और नाली की खुदाई करवा दी। मौके पर क्षेत्रीय विधायक भी पहुँची उन्होने बताया कि उनके द्वारा कई बार जिला कलेक्टर एसडीएम माईनिंग. सभी अधिकारी को खदान बंद कराने हेतु कहाँ गया, लेकिन उनके बातो पर प्रशासन ने कोई एक्शन नही लिया. दो बार विधायक द्वारा स्वयं रेत परिवहन के मार्ग को खोदा गया, लेकिन सत्ता संरक्षण में चूर रेत माफिया रात के अंधेरे में खोदी गई सडको की मरम्मत कर फिर से परिवहन शुरू कर दिये। उन्होने कहाँ कि अगर जनता उनका साथ दे और परिहवन बद न हो तो वे जनता के साथ मिलकर चक्काजाम भी करेगी। वर्तमान ने स्थिति यह है कि धुल के वजह से लोगों को सर्दी जुखाम ऑखो और गले में दिक्कते हो रही है। और सबसे ज्यादा असर बच्चो के सेहत पर हो रहा है।

Related News

Related News