सक्ती रामनारायण गौतम
Leader of the Opposition : मां महामाया के महाआरती में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत….आइये देखे VIDEO
Loharidih incident : 167 लोगों को फांसी की सजा दिलाना चाह रही है भाजपा सरकार, जो एफआईआर से स्पष्ट है
Leader of the Opposition : सक्ती ! छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने सक्ती नगर मां महामाया के दर्शन पूजा अर्चना महाआरती कर प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि का मां से मांगा आशीर्वाद इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा मां महामाया की पूजा अर्चना करने से हर मनोरथ पूर्ण होती है !
Happy Navratri माँ कात्यायनी : प्रतीकात्मक व संदेशप्रद है माँ दुर्गा द्वारा रक्तबीज असुर का नाश
Leader of the Opposition : आदि शक्ति की पूजा अर्चना से हर मानव को शक्ति प्रदान होती है और नवरात्रि पर्व माता जी के पूजा का विशेष पर्व है महामाया के पुजा अर्चना से हर मानव को शक्ति प्राप्त होता नवरात्रि के इस पावन पर्व पर हर व्यक्ति को मां महामाया आदि शक्ति की पूजा करना चाहिए शक्ति की पूजा करने से सुख समृद्धि एवं हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होता है !