Raipur Breaking : धरसींवा के निनवा गांव में कैंची से गर्दन काटकर अधेड़ ने देवता के सामने दिया खुद की बलि….आइये जानें

Raipur Breaking :

Raipur Breaking :  रायपुर में अधेड़ ने देवता के सामने खुद की दी बलि

Raipur Breaking :  रायपुर  !  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा के निनवा गांव में एक श्रद्धालु के अपने देवता के सामने ही अपनी गर्दन काटकर बलि दे देने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।


   मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। व्यक्ति ने कैंची से अपने गर्दन को काटा है। जानकारी के अनुसार, धरसींवा के निनवा गांव निवासी भुनेश्वर यादव (55) ने अपने घर के अंदर स्थित देवस्थान के सामने कैंची से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद देवस्थान वाला कमरा खून से लथपथ हो गया। यह घटना शनिवार सुबह लगभग 11:00 की बताई जा रही है।

Clean india day : एसईसीएल में स्वच्छ भारत दिवस के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन

Related News


Raipur Breaking : घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का मानना है कि अंधविश्वास के चलते भुनेश्वर ने अपनी बलि दे दी है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि क्या यह आत्महत्या है या हत्या।

Related News