Raipur Breaking : एसोसिएशन के गाल पर करारा तमाचा : रायपुर झांकी में DJ धुमाल नही बजाने का निर्णय हुआ फ्लॉप, जमकर बजे धुमाल और DJ, एसोसिएशन ने सैकड़ो गरीबों के पेट पर मारी लात

Raipur Breaking :

Raipur Breaking :  रायपुर झांकी की सफलता, संघ के गाल पर करारा तमाचा

रायपुर की गणेश समितियों में नाराजगी

वाइट हाउस गार्डन बैठकर बनाते थे प्लांनिग ,वो भी हुई फेल

 

Raipur Breaking :   रायपुर !  राजधानी रायपुर में 19 सितंबर को झांकी की रात जमकर धमाल और डीजे बजे। रायपुर के धमाल और डीजे एसोसिएशन के लोगों की प्लानिंग थी की रायपुर शहर में कोई भी धुमाल और डीजे झांकी के दौरान नहीं बजेगा और हम इस प्रोग्राम को सक्सेस नही होने देंगे।

लेकिन जिन लोगों ने इस तरह का निर्णय लिए उन्ही लोगों ने झांकी के दौरान जमकर ढोल पीटे और मोटी रकम कमाई। वही अब इस निर्णय से एसोसिएशन के अंदर फूट की बाते सामने आ रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के गलत निर्णय से कई DJ और धुमाल वालो को लाखों का नुकसना हुआ है।

Related News

दरअसल सरकार से मौन सहमति ,और मौखिक मिलने के बाद भी । रायपुर का डीजे धुमालएसोसिएशन जानबूझकर रायपुर गणेश विसर्जन के दौरान धुमाल और डीजे नही बजा रहा था। जिसका फायदा बाहर जिले के बाजों वालों को हुआ बाहर से आए बाजों वालो का भी संघ कुछ नही कर पाया।

एसोसिएशन के गाल पर करारा तमाचा

तथाकथित रायपुर के डीजे धमाल एसोसिएशन ने जिद करके तो झांकी के पहले तक काम नही किया । लेकिन झांकी में दिन एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़े लोगो ने भी दुर्ग, राजनंदगांव के लोगो के साथ मिलकर काम किया।

इससे रायपुर के कई धुमाल औऱ DJ वालों को बड़ा नुकसान भी हुआ। चंद लोगों की जिद के कारण कई गरीब धमाल-ताशा बजाने वाले लड़को को सीजन के दौरान पैसा कमाने नही मिला। कुछ लोग झांकी का प्रोग्राम फ्लॉप करने की फील्डिंग कर रहे थे। लेकिन रायपुर झांकी की सफलता ने रायपुर एसोसिएशन के मुंह पर करारा तमाचा मारा है।

गणेश समितियों में गुस्सा

Raipur Breaking : झांकी के दौरान डीजे और धमाल बजते देख , रायपुर की गणेश समितियां डीजे और धुमाल वालो के खिलाफ आक्रोश में है । सभी गणेश समितियां यह कह रही है कि एडवांस लेने के बावजूद शहर में जानबूझकर कर DJ और धुमाल नही बजाया । कई समितियां अब धुमाल और डीजे वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग और थाने में शिकायत करने की बात भी कह रही है।

खुद को ठगा महसूस कर रहे

एसोसिएशन की जिद और जबरदस्ती धुमाल और DJ वालो पर थोपे गए निर्णय के बाद 15,16,17,और 18 सिंतबर आर्डर लेने के बावजूद भी काम नही किया। लेकिन 19 सितंबर को रायपुर के बड़े लोग धमाल और डीजे बजाते दिखाई दिए, ऐसे में एसोसिएशन के गैर जिमेदारा वाले निर्णय से रायपुर शहर के सैकड़ो डीजे और धुमाल वाले खुद को ठगा महसूस कर रहे।

गणेश समिति जा सकती है कोर्ट

Bilaspur : तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर भतीजे की मौत चाचा गंभीर

Raipur Breaking : धुमाल और डीजे संघ के इस तरह के निर्णय और एडवांस लेने के बावजूद तय समय पर काम नहीं करने से नाराज गणेश समितियां अब डीजे और धुमाल संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कह रही है। समितियों का कहना है। अब राजधानी रायपुर शहर में पूरी तरह से धूमाल और डीजे बंद होना चाहिए।

 

क्योंकि गणेशउत्सव समितियों ने इस विपरीत परिस्थितियों में भी गणपति बप्पा का विसर्जन बहुत अच्छी तरह से किया है अब उन्हें धुमाल और डीजे की की जरूरत नही है। गणेश समितियां को कहना है की राजधानी रायपुर में धुमाल और DJ बिल्कुल भी नही बजना चाहिए।

Related News