दिपेश रोहिला
Pathalgaon Latest News : पत्थलगांव कृषि विभाग ने खरीफ सीजन में धान के फसल की सुरक्षा के लिए किसानों को दिए उचित सलाह
Pathalgaon Latest News : पत्थलगांव । पत्थलगांव ब्लॉक में चालू खरीफ सीजन में अब तक क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा इस सीजन में 48.63 लाख हेक्टेयर में लक्ष्य तय किया गया है। इनमें मुख्य रूप से धान की फसल को बोया जाता है।
धान की फसल अभी गभोट अवस्था में है, तो वही कही कही बाली बाहर आ चुकी है। प्रदेश में इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है। परंतु बारिश अच्छी होने के बाद भी बीते कुछ दिनों से तेज धूप और बदलते मौसम की वजह से कुछ जिलों में धान की फसल में तना छेदक, बंकी और झुलसा जैसी बीमारियों के लक्षण सामने आ रहे हैं।
पत्थलगांव कृषि विभाग ने किसानों को इन बीमारियों से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। पत्थलगांव कृषि विभाग के अधिकारी जीवन एक्का ने बताया कि तना छेदक से बचाव के लिए किसान फेरोमोन ट्रैप और लाइट ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भूरा माहो कीट के नियंत्रण के लिए फोरेट का उपयोग न करने की सलाह दी गई है। यदि कीट प्रकोप गंभीर हो जाता है, तो इमिडाक्लोप्रिड या इथीप्रोप$इमिडाक्लोप्रिड दवाओं का उपयोग किया जा सकता है।उक्त दवाई की मात्रा 2ml प्रति लीटर या 25 से 30 एमएल प्रति टंकी के हिसाब डालने की सलाह दी गई ।
Raipur Latest News : अमेरिका यात्रा से लौटे उप मुख्यमंत्री अरुण साव…..देखे VIDEO
Pathalgaon Latest News : खेत में धान के फुटाव के लिए खेत में नमी बना कर जरूर रखे। एवं किसान अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।