Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ की राजधानी के नाले में मिला बंदूक की गोलियां का जखीरा…पढ़े पूरी खबर

Raipur Breaking :

Raipur Breaking :  छत्तीसगढ़ की राजधानी के नाले में मिला बंदूक की गोलियां का जखीरा

Raipur Breaking : रायपुर !  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को बंदूक की गोलियों का जखीरा बरामद हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल वीडब्ल्यू कैन्यन के सामने नाले में बंदूक की 84 गोलियां मिली है।

बताया जा रहा कि ये गोलियां इंसास और एलएमजी जैसे राइफल में इस्तेमाल होती है। तेलीबांधा पुलिस गोलियों को जब्त कर मामले की जांच कर रही।


पुलिस के मुताबिक, ग्राम फुंडहर में वीडब्ल्यू कैनयन होटल के सामने छोकरा नाला में मछली पकड़ने वाले बच्चों को आज एक बिनडोरी (पाउच) में और कुछ खुले कारतूस मिले।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से एसएलआर , एके-47, इंसास, थ्री नॉट थ्री इन बंदूको की कुल 84 कारतूस और दो खाली खोखा बरामद किया गया है।

CG Crime News : नाबालिग पत्नी और उसके गर्भ में पल रहे आठ माह के शिशु की मौत, पति गिरफ्तार


Raipur Breaking : पुलिस के मुताबिक उक्त कारतूस में 303 बोर, एमएमके, इंसास आदि के कारतूस जब्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है।

Related News