हिंगोरा सिंह
Ambikapur Breaking News रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना मैनपाट क्षेत्र का ..
Ambikapur Breaking News अंबिकापुर ! हाथी से बचने छत पर सो रहा सनकी पति 12 सितंबर देर रात उठा और सो रही पत्नी के गले में टांगी से ताबड़तोड़ वार कर धड़ अलग कर दिया ।
घटना मैनपाट क्षेत्र ऊरंगा का है । आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार। ( मैनपाट) छत्तीसगढ़ सरगुजा जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र में सनकी पति ने सो रही पत्नी की गले में टांगी से ताबड़तोड़ वार कर गला धड़ से अलग कर दिया ।
उससे भी जी नहीं भरा तो उंगली को भी काट डाला । रोंगटे खड़े कर देने वाली या वारदात ग्राम पंचायत ऊरंगा पतरापारा में 12 सितंबर की देर रात हुई हैं।
पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाला रामनाग पिता धनसाय 35 वर्ष सनकी मिजाज का है । गुरुवार की रात हाथी से बचने के लिए प्रतिदिन की भांति छत पर सो रहा था ।
देर रात करीब 12:00 बजे अचानक रामनाग उठा और सो रही पत्नी के ऊपर हमला कर दिया । गले में कई वार कर गला काट कर अलग कर दिया।
आरोपी उंगली को भी काट दिया पत्नी की हत्या करने के बाद वह फरार हो गया । वारदात के दूसरे दिन आज थाना प्रभारी अशोक वर्मा के नेतृत्व गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Ambikapur Breaking News शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है