81 gamblers arrested : खरियार रोड में 30 लाख के साथ 81 जुआरी गिरफ्तार

 जुआ फड़ से 32 कार , 19 मोटरसाइकिल व 88 मोबाइल जब्त

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। ओडि़सा के डीजीपी के निर्देश पर ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के खरियार रोड स्थित चालमुड़ा गांव में एक बड़े जुआ अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। डीजीपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 29 लाख रुपए नगद, मोबाइल फोन, बाइक और कार जब्त की है। जुआ फड़ में रात को किये गए छापेमारी में 81 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें छत्तीसगढ़, ओडिशा व महाराष्ट्र केजुआड़ी शामिल थे।

इस संबंध ने खरियाररोड पुलिस व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, कोमाखान, पिथौरा, सरायपाली, बसना और बागबाहरा से जुआरी इस अड्डे में सक्रिय थे। इस कार्यवाही को ओडिशा की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। खबर है कि इस जुआ अड्डे में कई सफेदपोश नेताओं की संलिप्तता भी उजागर हुई है। हालांकि, उनके नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस जुआ फड़ में कुल 81 जुआडिय़ों में 63 छत्तीसगढ़ , 17 ओडिशा व 1 महाराष्ट्र से शामिल थे। इन जुआडिय़ों के पास से कुल 29 लाख 47 हजार 405 रुपये जप्त किया गया। वहीं 32 लक्जरी कार , 19 मोटरसाइकिल व 88 नग महंगे मोबाइल जप्त किया गया। पुलिस द्वारा 81 जुआडिय़ों में से 19 आरोपीयो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया जिनमे 5 आरोपियों को धारा 111(4),बीएनएस आर/डब्ल्यू 30 पीजी एक्ट व 14 आरोपियों को धारा 112 ( 2) के खिलाफ कार्यवाही की गई
बताया जा रहा है कि यह जुआ अड्डा लंबे समय से संचालित हो रहा था और इसमें स्थानीय पुलिस की मिलीभगत थी। पुलिस संरक्षण में न केवल जुए का कारोबार फल-फूल रहा था, बल्कि अवैध शराब की बिक्री भी हो रही थी। इस रेड के बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Related News

हालांकि, अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। आरोपी व्यक्तियों में गौरीशंकर बेहरा (58) पुत्र लेफ्टिनेंट गयारंजन बेहरा, वार्ड नं. 17, खरियार रोड, थाना- जोंक, जिला- नुआपाड़ा 2) मनमीत सिंह गुरुदत्त (43), पुत्र- एकबाल सिंह गुरुदत्त, गणेश नगर, वार्ड नंबर 19, खरियार रोड, थाना- जोंक, जिला- नुआपाड़ा, 03) हामिद उद्दीन (60), पुत्र- नासिर उद्दीन, ग्राम आरडीए कॉलोनी, बैरिया, थाना- टिकरापाड़ा, रायपुर (सीजी), 04) दिलीप सिंधी (52) उर्फ ??दिलीप रावलानी, पुत्र- स्वर्गीय परसुमल सिंधी, ग्राम एकरबला चौक, बिलाशपुर, थाना- सिटी कोतवाली, जिला- बिलासपुर, 5) एस.के. सलमान खान (29) पुत्र एस.के. हसन, वार्ड क्रमांक. 13 पठान पाडा, पीएस- जोंक, जिला- नुआपाड़ा, यू/एस 111(4) बीएनएस/आर/डब्ल्यू धारा 3 ओपीजी अधिनियम, आरोपी व्यक्ति अर्थात् 6) मो. सदाम32), पुत्र- मोहम्मद हसन, वार्ड 13,पठानपाड़ा. खारियररोड, थाना- जोंक, जिला- नुआपाड़ा( 7) मो. साबिर (40) एस/वार्ड क्रमांक 13 से मा. सिद्दकी पठान पाड़ा, पीएस- जोंक, जिला- नुआपाड़ा ,(8) दिलीप सतनामी (40)खोपेतरा नुआपाड़ा,( 9) खेमराज साहू पिता साधु साहू( 29 ) वार्ड क्रमांक 16, डुमेरडीही, खरियार रोड, पीएस-जोंक, जिला- नुआपाड़ा (10) बसंता कुमार गुप्ता (40), स्लो- लेटडग्गा के संभुदयाल गुप्ता वार्ड नं5 पीएस- जोंक, जिला नुआपाड़ा,(11) संतोष अदा (35) पुत्र कोइनबरा वार्ड नं. 19 बच्चों के शिक्षक नगर नुआपाड़ा (12) गजानन सेठ (45) पुत्र लेफ्टिनेंट। रत्ना सेठ, ग्राम खरनीबहाल, थाना- सिंघोड़ा, जिला- महासमुद, (छ.ग.) (13) सतीश कुमार चंद्राकर (54) पुत्र लेफ्टिनेंट। वार्ड नं. की क्षमा चंद्रका 12 बागबाहरा (14) ग्राम सरायपाली के दलजीत सिंह (46) गुरु चरण सिंह सरायपाली , (15) ग्राम गिरला के पुनितराम पटेल पुत्र सुग्रीबा पटेल,( 16) ग्राम के मोहन यादय (46) पुत्र- आशाराम यादव बम्हनी, थाना/जिला महासमुंद (छ.ग.), 17) राजेश साहू (34), पुत्र- शंकरलाल साहू, ग्राम मुढेना, थाना/जिला- महासमुंद (सीजी), 18) देवकरण अग्रवाल (32), पुत्र- आनंद अग्रवाल, ग्राम जगनीपाली, थाना- सरायपाली, जिला- महासमुंद और 19) जयेश साहू (44), पुत्र- स्वर्गीय खुसीराम साहू गांव बागबाहरा को उक्त जुआ एक्ट की धारा के तहत न्यायिक हिरासत ने भेजा गया। शेेष 62 आरोपियों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है।

Related News