नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार दोपहर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद आग लगी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अग्निशमन सेवा को दोपहर 3:34 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन कर्मियों ने कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन राहत की बात यह है कि घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। एम्स प्रशासन की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।