जगदलपुर के सरकारी नर्सिंग कालेज में आस्था को ठेस पहुंचाए जाने के विरोध में छात्राओं ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इतना ही छात्राओं ने अन्न जल त्याग दिया. छात्राओं के जिद के आगे कालेज प्रबंधन को झुकना पड़ा और उनकी बात माननी पड़ी
क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं महारानी अस्पताल के पीछे बीते सोमवार को कॉलेज प्रबंधन ने परिसर से शिव मंदिर को हटा दिया. जिससे छात्राएं नाराज हो गई और भूख हड़ताल शुरू कर दिया. उनकी मांग थी कि जब तक भगवान शिव की प्रतिमा को पुनः उसी स्थान पर स्थापित नहीं किया जाता, वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगी. घंटों चले विरोध के बाद प्राचार्य को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और शिवलिंग को पुनः स्थापित किया गया.
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार, नर्सिंग कॉलेज में एक विशेष धर्म की दो छात्राओं और एक हिंदू छात्रा के बीच धार्मिक विषय को लेकर बहस हो गई. इसकी सूचना मिलने पर प्राचार्य ने स्थिति को शांत करने के लिए परिसर में स्थापित शिव मंदिर को हटाने का आदेश दे दिया. मंदिर को हटाकर प्रतिमा को परिसर के दूसरे हिस्से में रखवा दिया गया. जिसके बाद से अन्य छात्राएं इस फैसले से नाराज हो गई.