Voting: पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत चुनने के लिए मतदान हुआ

पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत चुनने के लिए मतदान हुआ

चारामा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अर्न्तगत ग्रामीण सरकार के लिए 17 फरवरी को जनपद पंचायत चारामा के 64 ग्राम पंचायतो मे बनाये गये 133 बुथ केन्द्रो मे सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक तय समयानुसार दोपहर 02 बजे तक पंच सरपंच, जनपद एव जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। ग्रामीण महिला, पुरुष, नवयुवक और युवतियो ने उत्साह के साथ ग्राम के पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत चुनने के लिए मतदान किया।

वही क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी ने भी अपने ग्राम तेलगरा में बुथ केन्द्र में लाईन लगकर मतदान किया, मतदान के बाद सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। लगभग सभी ग्राम पंचायत में 02 बजे के बाद पर्ची दी गई। और समाचार लिखे जाने के बाद तक भी मतदान की चलता रहा। जिसके चलते कुछ पंचायत को छोडकर अन्य पंचायतो का मतदान प्रतिशत पडने वाले मतो का आंकडा नही मिल पाई। वही कई पंचायतो मे शाम 05 बजे के बाद भी 50 से अधिक मतदाता मतदान करने के लिए लाईन में लगे रहे।

Related News

कुछ प्राप्त ऑकडो के अनुसार दोपहर 02 बजे के बाद पुर्ण हुए ग्राम पंचायतो के ऑकडे इस प्रकार रहे। जिसमे ग्राम पंचायत कोटेला के03 केन्द्रो मे कमशः 491,654,568, पदमपुर में 354, ढेडकोहका मे-1 में 464, ढेडकोहका-2 में 566, कसांवाही-1 मे 272. कसावाही-2 में 472, कसावाही 3 में 363, ग्राम पंचायत जेपरा के दो केन्द्र मे कमश: 639 और 601. ग्राम बारगरी मे 681. कहाडगोदी में 601, माहुद-1 में 490, मुडखुसरा में 539, डोकला-1 में 401, डोकला क-1 में 282, ऑवरी 1 में 269, ग्राम बाडाटोला में 578. ग्राम भैसाकट्टा में 474, पलेवामे 356, रामपुर में 582. चपेली में 454, पंडरीपानी में 399, करिहा में 400. जुनवानी मे 382, टाहकापार मे 1 में 454, टाहकापार-2 में 373. गितपहर 01 में 522 और 561. गितपहरं 02 में 456, हल्बा0,1 में 626और 527. रानीडोगरी में 446. टिकरापारा में 467, भानपुरी में 593, मुडघौवा में 456, मैनपुर में 521 मत पड़े. इसमे कुछ पंचायतो में पर्ची के ऑकडे शामिल नही है। शाम 07 बजे तक भी कई पंचायतो में मतदान प्रक्रिया चलती रही। वही प्रशासन लगातार मतदान सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करता रहा। वही पुरे जनपद पंचायत चारामा में शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।

Related News