तपकरा: नदी किनारे महिला और दो बच्चों का लाश मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना तपकरा थाना इलाके के साजबहार गांव की है. जहां के उतियाल नदी के किनारे एक 36 वर्षीय महिला और दो नाबालिग बच्चों (6 साल के लड़के व 11 साल की लड़की) के शव नदी किनारे दफन मिले. घटना का खुलासा तब हुआ जब प्रमोद गिद्धी नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में ग्रामीणों को बताया कि उसने यह हत्या की है.
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया – “प्रारंभिक जांच में प्रमोद गिद्धी प्रमुख संदिग्ध है, लेकिन सभी कोणों से जांच की जा रही है. अंतिम निष्कर्ष जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा.”
घटना की जानकारी:
-संदिग्ध का बयान: प्रमोद गिद्धी ने शराब के नशे में खुद ही हत्या की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद वह फरार हो गया.
– शवों की खोज: पुलिस को सूचना मिलने पर उतियाल नदी किनारे खुदाई करने पर दो बच्चों के शव मिले. कुछ दूर जंगल में महिला का शव भी बरामद हुआ.
– पहचान:स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने पहचान की है.