Tribal Fest program- भुवनेवर मेें हुए ट्राइबल फेस्ट कार्यक्रम में बचेली की नंदा विजेता

 फिट, पापुलर एवं ऑल इंडिया के तीसरे रनअप की केटेगरी में जीत

दुर्जन सिंह
बचेली। ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित आदि ट्राइबल प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा के बचेली नगर की नंदा नेताम नाग ने भाग लेते हुए फिट, पापुलर व ऑल इंडिया के तीसरे रनरअप की केटेगरी मेें विजेता घोषित किया गया। रमादेवी महिला विश्वविघालय में आयेजित ट्रायबल फेस्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से दो प्रतिभागियो ने भाग लिया था जिसमे एक नंदा थी। नंदा वर्तमान में एनएमडीसी बचेली परियेाजना में कार्यरत है। उन्होने यह स्थान प्राप्त कर नगर समेत जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

नंदा ने बताया कि सबसे बड़ी बात वहां यह देखने को मिली कि सुंदरता केवल शरीर के रंग से नहीं आती बल्कि संस्कृति परंपरा और पहनावा भी सुंदरता से भरपूर है। उनके इस सफलता से नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते बधाईयां दी। इस निर्णायक के रूप में सुमिशा मेहर, रोजलिन परिदा, अंबरीना अली व सोनालिशाा महापात्रा ने भाग लिया और डॉ. चिदात्मका द्वारा प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।

Related News

Related News