Rajnandgaon: अछोली में हुई आगजनी की घटना ने छन्नी साहू के विधायक कार्यकाल को याद दिला दिया

अछोली में हुई आगजनी की घटना ने छन्नी साहू के विधायक कार्यकाल को याद दिला दिया

राजनांदगांव :- हाल ही में खुज्जी विधानसभा के ग्राम पंचायत अछोली में कुछ ग्रामीणो का घर आग के चपेट में आया जिससे लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों का घर जलकर खाक हो गया कुछ भी नहीं बचा तब इस बात की जानकारी सत्ता दल व विपक्ष के नेताओं को होता है और वे तुरंत मौके पर पहुंच कर सबसे फोटो खिंचवाकर उसे शोसल मिडिया में चलवाने की होड़ लग जाती है और तो और कई नेता फोटो वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करने का निवेदन भी सोशल मीडिया में करने लगते। जबकि सबसे पहले प्राभावित को स्वंय आर्थिक मदद कर रोजमर्रा का सामग्री उपलब्ध कराना मानवता का कार्य है।

उसे छोड़ नेता सरकारी अमला को साहयता उपलब्ध कराने का निर्देश देकर खानापूर्ति करने में लगे रहते हैं जिससे पता चलता है कि वह नेता जनसेवा छोड़ अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं। जानकारी के मुताबिक चार वर्ष पूर्व खुज्जी विधानसभा के ग्राम साल्हे में आगजनी का घटना घटा जिसमें दर्जनों परिवार प्रभावित हुए थे जिनका सब कुछ जलकर खाक हो गया था। खबर के मुताबिक उस वक्त कांग्रेंस की विधायक छन्नी साहू सबसे पहले प्राभावितो के पास पहुंच कर अपने स्वंय के पैसे से लाखों रुपए से अधिक का रोजमर्रा का सामान उन प्रभावितों को खाने के राशन पहनने के लिए कपड़े बर्तन ओड़ने के चादर व कंबल उपलब्ध कराकर इन्सानियत फ़र्ज़ अदा किया था। इसलिए खुज्जी की जनता छन्नी को याद कर रहे है l इसीलिए कहा भी गया है जमीन से जुड़ा व्यक्ति ही जमीन के व्यक्ति का दर्द को समझता है। ऐसे बहुत से उदाहरण है जिसके कारण जनता छन्नी साहु को जन नेता के रूप में जानती है और पहचानती है।

Related News