मीनल के बजट से ‘स्वर्ग सा निखरेगा रायपुर’… 1529 करोड़ का बजट हुआ पेश

 

रायपुर  महापौर मीनल चौबे ने 15 सौ 29 करोड़ 53 लाख 28 हजार का बजट पेश किया है. उन्होंने रायपुर नगर निगम को कई सौगात भी दी. बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है. महापौर ने बजट पेश करते हुए कहा “हमने बनाया हम ही संवारेंगे, रायपुर को स्वर्ग सा निखारेंगे”

बजट पेश करती महापौर मीनल चौबे

बजट पेश करती महापौर मीनल चौबे

 

रायपुर नगर निगम इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 25-25 करोड़ रुपये में 2 मल्टीलेवल पार्किंग, 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स,रायपुरा से महादेव घाट तक गौरव पथ का निर्माण किया जाएगा.

Related News

सदन में बजट अभिभाषण पढ़ते हुए मेयर मीनल चौबे ने कहा “हमने बनाया हम ही संवारेंगे, रायपुर को स्वर्ग सा निखारेंगे”  शहर का विकास पिछले कांग्रेस के कार्यकाल में थम सा गया था.  पिछला कार्यकाल सपनो ने नाम रहा, शहर को पीछे धकेलने का काम किया. जिसे गति देने का काम हम कर रहे है, रायपुर शहर के सर्वांगीण विकास में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा.

महिला स्वावलंबन और रोजगार के लिए राज्य शासन द्वारा 10 करोड़ की राशि दी गई है. इस राशि से गारमेंट फैक्टरी का संचालन किया जाएगा.जिससे स्थानीय महिलाओं और युवाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक समृद्धि प्रदान की जाएगी.

सदन में महापौर मीनल चौबे

सदन में महापौर मीनल चौबे

 

रायपुर शहर की कामकाजी महिलाओं की आवास संबंधी दिक्कतों को दूर करने रायपुर में तीन स्थानों पर वर्किंग विमेंस हॉस्टल बनेगा.सार्वजनिक स्थलों विशेषकर बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के लिए विमेंन रेस्ट रूम बनेंगे. जिसमें सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम भी होंगे. सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा के तहत सर्विलेंस कैमरे लगेंगे.

कर्मचारियों के वेतन भुगतान और पेंशन के लिए 55 करोड़, महादेव घाट सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़, तालाबों उद्यानों के संरक्षण के लिए 30 करोड़,यातायात व्यवस्था के लिए 61 करोड़, नगर निगम के द्वारा खेल मैदाने में प्रकाश व्यवस्था के लिए 5 करोड़ 89 लाख
शहर के प्रमुख मार्गो में विद्युत पोल एलइडी लाइट के लिए 128 लाख का एलान किया

बजट पेश करने से पहले मेयर मीनल चौबे ने मां महामाया मंदिर पहुंच कर महामाया माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

महामाया मंदिर में महापौर

महामाया मंदिर में महापौर

 

उनके हाथ में बजट की पीले रंग की मखमली फाइल थी जिसे लेकर वे निगम पहुंची फाइल में एक ओर निगम का लोगो और दूसरी ओर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर छपी थी.

Related News