Kondagaon : 18 गढ़ हल्बा समाज के द्वारा मनाया गया ठाकुर जोहरनी….देखिये VIDEO

Kondagaon :

Kondagaon :  18 गढ़ हल्बा समाज ने मनाया ठाकुर जोहरनी

Kondagaon :  कोण्डागांव !   जिले के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम बंजोडा में 18 गढ़ हल्बा हल्बी आदिवासी समाज ने ब्लाक स्तरीय ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष शीश कुमारी चनाप शामिल हुए। समाजजनो ने रीति रिवाज पारंपरिक वेशभूषा के साथ सुवा नृत्य किया विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य बीरेंद्र बघेल , जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत पात्र शामिल रहे वही समाज के पदाधिकारी का भी पारंपरिक पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया !

New Press Club of Bhilai Nagar : न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के 35 से अधिक सदस्यों को विधायक रिकेश सेन के द्वारा वितरण किया गया हेल्थ कार्ड

सर्व हल्बा समाज के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठाकुर जोहारनी का पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरू पुरखों को नमन करते हुए इष्टदेवी माई दंतेश्वरी की पूजा अर्चना किया गया एवं युवक युवती अपनी संस्कृति वेश भूषा में एकता का परिचय देते हुए और इस जोहारनी में आए हुए सियानों का स्वागत नाचते हुए मंच तक लाए, सभी पारम्परिक वेशभूषा में थिरकते हुए नजर आए। सर्व हल्बा हल्बी समाज के लोगों ने बताया नयाखानी त्यौहार के बाद पुरानी परंपरा के अनुसार हल्बा आदीवासी समाज के लोग ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम रखते है।

Related News

Chhattisgarhi Commerc : छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ अभनपुर इकाई का बैठक संपन्न, व्यापारियों के लिए कार्यशाला ,सेमिनार का आयोजन बहुत जल्द

Kondagaon : जिसमे सभी एक दूसरे से भेट मुलाकात करने के लिए कार्यक्रम रखते है। कार्यक्रम में विशेष रूप से 18गढ़ हल्बा समाज भुतपूर्व अध्यक्ष शिव कुमार पात्र, जनपद सदस्य दुलम सिंह नाग,गढ़ अध्यक्ष नंदकुमार प्रधान,उपाध्यक्ष चैतुराम मांझी, सचिव ठगेश्वर नाग,व समाज के समस्त महिला प्रकोष्ठ, युवा युवती प्रकोष्ठ, सामान्य प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ तथा सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष ईश्वरलाल कोर्राम,छिन्दलीबेड़ा सरपंच,इस क्षेत्र के जनपद सदस्य, ग्राम पटेल, ग्राम गांयता व ग्राम बंजोडा के सभी हल्बा समाज के विरादर सगा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related News