रायपुर: पुलिस ने स्टील की पेटी में मिले शव मामलें में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पैसे की लेनदेने को लेकर यह हत्या हुई है.
SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि थाना डीडी नगर क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में किराए के मकान में किशोर पैकरा (58) की हत्या करने और शव को सीमेंट से ढंककर स्टील की पेटी में छुपाने के मामले में पुलिस ने वकील अंकित उपाध्याय (31), उसकी पत्नी शिवानी शर्मा (24) को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया. उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.
हत्या का कारण
पुलिस जांच के अनुसार:
- आरोपी वकील ने मृतक के 30 लाख रुपये हड़प लिए थे.
- किशोर पैकरा लगातार पैसा वापसी के लिए दबाव बना रहा था.
- जिस पर अंकित उपाध्याय उसकी पत्नी शिवानी शर्मा ने योजनाबद्ध तरीके से 21 जून को हत्या की.
पुलिस की जांच में खुलासा
– सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल भुगतान के सबूतों से पता चला कि आरोपियों ने हत्या के बाद टिन का बक्सा खरीदा था
– हत्या में इस्तेमाल हुई अल्टो कार और दो दोपहिया बाइक जब्त किए गए
– 5 मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए.
कार्रवाई में निरीक्षक एस.एन.सिंह थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, राजेन्द्र सिंह कंवर, सउनि. प्र्रेमराज बारिक, अतुलेश राय, फूलचंद भगत, शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, उपेन्द्र यादव, अनुप मिश्रा, संतोष दुबे, कृपासिंधु पटेल, सुरेश देशमुख, घनश्याम प्रसाद साहू, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. प्रमोद बेहरा, पुरूषोत्तम सिन्हा, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, किसलय मिश्रा, अजय चौधरी, महिपाल सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा, अविनाश देवांगन, अभिषेक तोमर, अमित वर्मा, नितेश सिंह राजपूत, अविनाश टण्डन तथा थाना डी.डी.नगर से सउनि. अनंत बारिक, प्र.आर. अरूण तिवारी एवं म.आर. सरस्वती वर्मा शामिल थे.