:रामनारायण गौतम:
सक्ती: प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सक्ती सेंटर में मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती मम्मा जी का स्मृति दिवस मनाया गया. जिसमे सक्ती सेंटर प्रभारी तुलसी दीदी ने मम्मा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मम्मा सितार बहुत अच्छा बजाती थी.
मम्मा ने छोटी आयु में ही यज्ञ का पूरा काम अच्छे ओर जिम्मेदारी से सम्हाला था,. मम्मा सभी बच्चों से बहुत ही प्यार से बात करती थी कभी भी किसी की कमी,कमजोरी को नही देखती थी.
मम्मा का स्लोगन था की हर घड़ी को अंतिम घड़ी समझो,मम्मा का हां जी का पाठ पक्का था. बाबा ने कहा ओर मम्मा हमेशा जी बाबा कहा करती थी मम्मा में सभी को मां की ममता दिखाई देती थी.
जिस कारण छोटी सी उम्र में ही ब्रह्मा बाबा एवम सभी बच्चे उन्हें मम्मा कहने लगे यहां तक कि उनकी लौकिक मां भी उन्हें मम्मा कहती थी. उक्त कार्यक्रम में मधु बहन एवम एवम सेंटर के अनेक भाई एवम बहने उपस्थित थे.