school sports competition : कुश्ती प्रतियोगिता अंडर 19 में सोमनाथ यादव ने जीता गोल्ड मैडल एवं हर्ष यादव ने ब्रांज मैडल प्राप्त कर स्कूल और गांव का नाम किया गौरान्वित
school sports competition : चारामा ! शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय पुरी के दो छात्र सोमनाथ यादव पिता पवन यादव कक्षा 12 वी ने स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे जांजगीर चापा में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ष में गोल्ड मैडल एवं हर्ष यादव पिता राकेश यादव कक्षा 12 वी ने ब्रांज मैडल प्राप्त कर स्कूल और गांव का नाम गौरान्वित किया।
Related News
खेल प्रशिक्षक विनोद सेन ने बताया की शा उ मा वी पुरी के इस सत्र मे पांच छात्र छात्राओं का चयन स्कूल खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय खेल के लिए चयनित हुए जिसमे दो छात्र सोमनाथ यादव एवं हर्ष यादव कुश्ती में दो छात्र,कु अंकिता कोरेटी कक्षा 11 वी एवं त्रिलोक मंडावी कक्षा 10 वी कबड्डी मे एवं एक छात्रा कु डिम्पल यादव कक्षा 11 वी का चयन तवा फेक मे जीती, सभी छात्र छात्राओ को ग्राम के सरपंच राधा ठाकुर,जयनारायण साहू अध्यक्ष जन भागी दारि समिति प्राचार्य यु के देशमुख, व्याख्याता एन आर् निषाद, एं न एल धनेन्द्र, सरोज देशमुख, तमेश्वरी कोडोपी, अनिता प्रयाग, धनंजय जैन्, देवमनी दुर्गे, शिव निषाद, देवेंद्र साहू रागिनी ताराम, भारती खोबरागड़े,भेलशिंग कोठरी ,खेल प्रशिक्षक विनोद सेन एवं समस्त स्टाप ने बधाई एवं शुबकामनाए दी