Sarangarh : दो प्रभारी प्राचार्य का होना स्कूल गुटबाजी का शिकार….देखे VIDEO

Sarangarh :

 सुधीर चौहान

Sarangarh : थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रभारी प्राचार्य कुर्सी की लड़ाई 

Sarangarh :  सारंगढ़ !  सारंगढ़ जिले के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोबरसिंहा मे प्रभारी प्राचार्य कुर्सी की लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, एक तरफ डीईओ ने वरिष्ठता के आधार पर सुरेन्द्र साहू को प्रभारी प्राचार्य पद पर आदेश करता है तो दूसरी तरफ प्रभारी प्राचार्य पद पर यथावत रहने का फरमान जारी कर दिया जिससे एक स्कूल मे दो प्रभारी प्राचार्य का होना स्कूल गुटबाजी का शिकार हो गया है,एक शिक्षक प्रभार नहीं देने पर तुला हुआ है तो दूसरा कुर्सी पर बैठने का, इन तमाम मामलो पर INH न्यूज़ प्रमुखता से खबर दिखाया था जिस पर शिक्षा विभाग जाँच दल गठित कर मामले कि जाँच कर रहा है जिससे दो सदस्यीय दल शाला आकर आज जाँच किया !

Sarguja Big News: करोड़ो रुपए की बकाया बिजली बिल कैसे वसूलेगा विद्युत विभाग ?देखे VIDEO

 

Related News

Sarangarh :  बतादे कि संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर के नियमानुसार वरिष्ठता को आधार मानकर प्रभारी प्राचार्य के रूप मे बनाया जाना है जिससे डीईओ ने वरिष्ठ सुरेन्द्र साहू को प्रभारी प्राचार्य बनाया, लेकिन पूर्व मे पदस्थ भुवनेश्वर नायक ने आदेश का खुला उलंघन करते हुए प्रभार नहीं दिया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारि ने कार्यवाही करने के बजाय यथावत रहने का फरमान जारी कर देने से विवाद खड़ा हो गया है ऐसे मे जिला शिक्षा अधिकारी पर कई सवाल खड़े हो रहें हैं ऐसे मे पालक और ग्रामीण काफ़ी आक्रोश हैं, अब स्कूल गुटबाजी का दंश झेलने मे मजबूर हैं यु कहे तो स्कूल राजनीती का अखाडा बन गया है, लेकिन ये कैसा जाँच जिन पर गलत करने का आरोप है वही जाँच दल बनाकर इन मामलो कि जाँच करा रहें हैं, वरिष्ठता के आधार पर डीईओ ने आदेश किया फिर वही जाँच करना कई सवाल पैदा हो रहा है अब देखना ये होगा कि शिक्षा विभाग के नियम का खुला धज्जियाँ उड़ाई जाएगी या उनका पालन कर वरिष्ठ शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य का पुनः पद पर रहने का आदेश जारी कर दोषी पर कार्यवाही किया जाएगा।

Related News