Saraipali: बस्ती सरायपाली में नवनिर्मित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 से 7 अप्रैल तक

बस्ती सरायपाली में नवनिर्मित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 से 7 अप्रैल तक

 इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे

सरायपाली :- बस्ती सरायपाली स्थित श्री विनायक विहार कालोनी में नवनिर्मित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में आगामी 3 अप्रैल को भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

इस संबंध में विनायक विहार समिति ने जानकारी देते हुवे बताया कि यह समारोह आगामी 03 अप्रैल से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जायेगा । इस दौरान 3 अप्रैल को प्रातः कलश यात्रा, मूर्ति आनयन, कलश स्थापना, ब्राम्हण वरण , 4 अप्रैल को मण्डपपूजन, जप पूजन, अग्नि स्थापना पंच गव्य स्नान, हरिद्रादिवास, गंधा दिवास, पूजन आरती ,5 अप्रैल को प्रातः मण्डपपूजन, हवन आरती, धान्य दिवस, अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, पूण्याधिवास, दुर्वाधिवास, मुदाधिवास, आरती , 6 अप्रैल को प्रातः मण्डपपूजन हवन एवं मूर्ति प्रतिष्ठा, आरती तथा 7 अप्रैल को पूजन शिखर कुलश स्थापना, वजारोहण, जुप स्थान, मूर्ति स्थापना, पूर्णाहनि, महाआरती, महाभण्डारा का आयोजन किया जायेगा । उक्त सभी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन यज्ञाचार्य श्रीमत चित्रसेन मिश्रा जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा । समिति द्वारा पूरे 5 दिनों तक भंडार का भी आयोजन रखा गया है ।

भक्तगणों व श्रद्धालुओं के लिए इस समारोह के दौरान आकर्षन मीना बाजार के साथ ही 3 व 4 अप्रैल को कंस दरबार , 5 को संबलपुर का प्रसिद्ध आरती कुमार का आर्केस्ट्रा , 6 को दंड नृत्य महिला संमलेश्वरी व 7 अप्रैल को सम्बलपुरी आकेस्टा कंठेई (बरगढ़ कलाजिबी) पार्टी का आयोजन किया जायेगा ।

Related News

Related News