Pahari Korwa: त्रिपुरा के ईट भट्ठे में पहाड़ी कोरवा दंपति बंधक.. 6 महीने से कराया जा रहा काम

मजदूरी के लिए त्रिपुरा गए पहाड़ी कोरवा दंपति को ठेकेदार ने बंधक बना लिया. परेशान दंपति ने वीडियो के जरिये बचाने की गुहार लगाई है

 

पीड़ित दंपति सीतापुर ब्लॉक के देवगढ़ से लगे राजाआटा के रहने वाले है जिन्हे ईट भट्ठा में काम कराने के लिए पहले रांची और फिर वहां से त्रिपुरा ले गए. पीड़ित ने मनोज सिन्हा को वीडियो कॉल के जरिए आपबीती सुनाई. उसने बताया कि उन्हो जबरन काम कराया जा रहा है उसके साथ उसकी पत्नी और 2 बच्चे भी हैं ईट भट्ठे का मालिक उन्हे घर वापस नही जाने दे रहा है

Related News

 

वहीं इस मामले में  सीतापुर टीआई प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मामले में पुलिस को शिकयात मिली है. वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Related News