सक्ती। 25 मार्च को संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर नगर पालिका सक्ती के सामुदायिक भवन में साहू समाज द्वारा महाआरती एवं शोभा यात्रा तथा खिचड़ी भोग प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया।
इसमें साहू समाज से जुड़े हुए लोग शामिल हुए, जहां सर्वप्रथम संत माता कर्मा के तेल चित्र को फूलों से सजे चार पहिया वाहन में समाज के युवाओं द्वारा नगर भ्रमण कर शोभा यात्रा निकाला गया। बैंड बाजे के साथ जहां बड़ी संख्या में साहू समाज के लोगों द्वारा लगाई जा रहे संत माता कर्मा की जय के किनारो से नगर क्षेत्र गूंजता रहा शोभायात्रा सामुदायिक भवन से होकर कचहरी चौक, अंबेडकर चौक ,रेलवे स्टेशन, सोठी झूलकदम शनिमंदिर चौक हटरी चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुंची जहां बड़ी संख्या महिलाओं एवं पुरुषों की उपस्थिति में भक्त माता कर्मा का महा आरती किया गया इसके बाद भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर सभी ने कहा कि इस सामाजिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित साहू समाज के एकता को दर्शाता है तथा सभी को सामाज हित में तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। ताकि इस प्रकार के कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो कई लोगों ने संत माता कर्मा की जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही लोगों का कहना था आज माता कर्मा के नाम से ही तेली साहू समाज पूरे देश में जाना जाता है। इस अवसर पर चेतन साहू कमल किशोर साहू सुरेश साहू योगेश साहू प्रकाश साहू गजल साहू हीरानंद साहू नेतराम साहू भगतराम साहू बोटलाल साहू नरेश साहू भुरवा साहू दीपक साहू कनचनपुर महेत्तर साहू राजेन्द्र साहू मेम कुमार साहू दिनेश साहू महेत्तर साहू रामावतार साहू ,प्रकाश साहू रामअवतार साहू सोठी गिरजाशंकर साहू डी एल साहू राधेश्याम साहू बैजनाथ साहू-परमेशवर साहू घनश्याम साहू-कुलदीप साहू दुर्गेश साहू विजय साहू सुरखचरण साहू उत्तम साहू मौजूद थे।