PM AWAS YOJANA 2.0: हितग्राहियों को मिला आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र

:रामनारायण गौतम:

सक्ती: नगर पालिका सक्ती में  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 25 पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र  प्रदान किया गया.  यह कार्यक्रम सामुदायिक भवन मेंआयोजित किया गया.

 

नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र नागरिक को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास प्राप्त हो. उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं.

मुख्य नगर पालिका अधिकारी  पुनीत वर्मा ने हितग्राहियों से समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने और निर्धारित गुणवत्ता बनाए रखने का आश्वासन दिया.और  हर संभव प्रशासनिक सहयोग की बात कही.  उप अभियंता तारकेश्वर नायक ने जानकारी  दी कि यदि कोई हितग्राही निर्धारित मानकों का पालन करते हुए एक वर्ष के भीतर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करता है, तो उसे ₹32,800 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है. यह योजना हितग्राहियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए प्रेरित करती है.”

इस अवसर पर वास्तुविद बेद जयसवाल, दीपेश देवांगन, CLTC प्रतिनिधि वीरेंद्र शैनी एवं  मुकेश जयसवाल भी उपस्थित रहे. इन्होंने हितग्राहियों को योजना की तकनीकी एवं प्राविधिक जानकारी प्रदान की.