Impact Of News: खबर का हुआ असर…दूर हुई ग्रामीणों की समस्या…मिल गई राहत

:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली। आज की जनधारा के खबर का एक बार फिर से असर हुआ है.बिजली की समस्या से जूझ रहे वनांचल के लोगों की तकलीफ अब खत्म हो गई है. समाचार प्रकाशन के बाद विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है.

Villagers are troubled : ट्रांसफार्मर पर गिरी बिजली.. 4 दिन से परेशान है ग्रामीण…

https://aajkijandhara.com/villagers-are-troubled-by-4-days-of-power-falling-on-transformer/

बता दें कि ग्राम पंचायत परसकोल में विगत दिनों बरसात के समय   बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर  जल गया था. और 4 दिन से इलाके के लोग इस समस्या से जूझ रहे थे. 30 जून को आज की जनधारा अखबार और पोर्टल में इसको लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था.इस मामले पर हमनें संभागीय अभियंता टिकेन्द्र पटेल को अवगत कराया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए DE ने 2 दिनों के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही थी. जिसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया.

सरपंच मनोज पटेल और ग्रामीणों ने आज की जनधारा और  संभागीय अभियंता टिकेन्द्र पटेल का आभार व्यक्त किया