पटेल समाज ने तोड़ा घटकीय बंधन, विभिन्न घटकों के बीच संपन्न हुआ ऐतिहासिक विवाह समारोह, भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति”

रायपुर/ विगत वर्ष पटेल समाज में घटकीय बंधन को तोड़कर महासंघ की संरचना हुई । महासंघ में तीन घटक का एकीकरण हुआ जिसमें प्रमुख रूप से कोसरिया , हरदिहा , और भोयरा घटक सम्मिलित हुए । कुछ समय तक लोग इसे राजनीतिक एकीकरण मानने लगे । लेकिन यह भ्रम तब टूटी जब लोगों ने एक – दूसरे घटक में बेटी – बेटो का विवाह तय करना शुरू किया, पूरे छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर एक दूसरे घटक में अनेकों विवाह संपन्न हो चुके हैं । विगत दिनों झलमला बालोद निवासी , महासंघ के प्रमुख सलाहकार , सेल SRU यूनियन ke अध्यक्ष रहे ब्रम्हदेव पटेल (कोसरिया घटक) सुपुत्र पीयूष पटेल तथा खादी साल्हेवारा निवासी ( भोयरा घटक से ) दशरथ पटेल (व्याख्याता) की सुपुत्री नीति पटेल का विवाह संपन्न हुआ । आशीर्वाद समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पूर्व विधायक अरुण वोरा , दुर्ग , रिसाली भिलाई के महापौर सहित विभिन्न राजनेता सम्मिलित हुए ।

साथ ही साथ समाज प्रमुखजन जिसमें महासंघ से प्रदेश अध्यक्ष बरतराम पटेल , पतिराम पटेल , राजेन्द्र पटेल, के.के.पाटिल अंतरराष्ट्रीय संगीतकार , लिलार सिंह पटेल , रायपुर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल , प्रदेश पदाधिकारी में प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल , गया पटेल , तेजराम पटेल , आत्माराम पटेल , मनेन्द्र पटेल , सोमनाथ पटेल टी .आर.पटेल , नंदकुमार पटेल , खेलू राम पटेल , केशव पटेल , सगुन पटेल, बिंदु राम पटेल , महेश पटेल , रोशन पटेल , त्रिपुरारी पटेल , महेंद्र पटेल , तुकाराम पटेल , त्रिपुरारी पटेल, यज्ञदेव पटेल , पुरुषोत्तम पटेल , सियाराम पटेल , डॉक्टर टिकेंद्र पटेल , हरीश पटेल , वेद प्रकाश पटेल , तामेश्वर पटेल ,ललित पटेल , शेखर पटेल , कुमार पटेल , निर्मल पटेल , पटेल समाज तीनों घटक के विभिन्न राज , प्रदेश, जिला तहसील के पदाधिकारी ,परिजन,रिश्तेदार,इष्ट मित्र उपस्थित रहे ।

Related News

Related News