शोक संतप्त अग्रवाल परिवार से से मिली विधायक चातुरी नंद…बंधाया ढांढस


विधायक चातुरी नंद ने कहा कि .श्रीमती मीना अग्रवाल मिलनसार , हंसमुख व व्यवहारिक थी । इतनी कम उम्र में उनके असामयिक निधन से परिजनों को उनकी कमी ख़लती रहेगी पर समय सभी जख्मों को धीरे धीरे भर देता है ।


विधायक चातुरी नंद ने मीना अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुवे परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान किए जाने की भावना व्यक्त की ।
इस अवसर पर डॉ वीरची वेताल( विधायक प्रतिनिधि) , सेवाशंकर अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल , श्याम अग्रवाल , राजकुमार अग्रवाल , नरेंद्र अग्रवाल व पुत्र हिमांशु अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *