Mahasamund collector : खंड चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र का दौरा कर अवैध क्लिनिक व झोलाछाप डॉक्टरों को इलाज न करने की समझाईस दे कर छोड़ा
Mahasamund collector : बसना ! महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश में और जिला चिकित्सा अधिकारी पी कुदेसिया के मार्गदर्शन में शनिवार को बसना अंचल के विभिन्न गाँवो में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू के नेतृत्व में स्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ने औचक निरिक्षण किया !
Related News
इस दौरान अवैध रूप से गांव-गांव में संचालित हो रहे क्लीनिक एवं संचालक को उनके द्वारा किये जा रहे अवैधानिक चिकित्सा एवं दवाई वितरण को तत्काल बंद करने की हिदायत दी एवं गांव-गांव में इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों को अवैध इलाज को बंद करने के सख्त हिदायत दी गई ।
Breaking News : मुख्यमंत्री साय ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा
Mahasamund collector : तथा भविष्य में उनके द्वारा अवैध रूप से ईलाज करते पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई । खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर एवं अवैध क्लिनिक संचालकों को अवैध इलाज करने हेतु मना किया गया है यदि इसके बाद भी उनके द्वारा अवैधानिक ढंग से इलाज किया जाता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान अर्पण कुर्रे नायब तहसीलदार भंवरपुर, फारमासिस्ट विकास जगत सहित पुलिस विभाग की टीम मौजूद थी ।