Literacy mission : 1 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रतिदिन होगें विविध कार्यक्रम
Literacy mission : भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन कांकेर ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव ,अनुविभागीय अधिकारी (रा) भानुप्रतापपुर,जिला नोडल कांकेर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में आज देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का शुभारंभ विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में भी प्रारंभ हुआ।
भानुप्रतापपुर के आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूल भानुप्रतापपुर में आज उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास की शपथ दिलायी गयी। आज संस्था के सभी छात्र छात्रायें एवं शिक्षकों ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास की शपथ ली एवं सेमीनार में सभी को साक्षरता कार्यक्रम के महत्व को समझाया गया ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत केंद्र प्रवर्तित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 1 सिंतबर से 80 सितंबर तक सभी विकासखण्डों में साक्षरता सप्ताह मनाया जावेगा। अंतिम दिवस 8 सितंबर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में उल्लास मेला का भी आयोजन किया जावेगा।
2 सितंबर को सभी शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास सबके लिए शिक्षा पर केंद्रीत गीत,नृत्य,पेंटिंग चित्रकला,मेंहदी,पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 3 सितंबर को समस्त पंचायतों एवं नगरीय निकाय में उल्लास कार्यक्रम की चर्चा,स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम,4 सितंबर को उल्लास महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम,5 सितंबर को स्कूलों एवं कालेजों में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता,6 सितंबर को उल्लास केंद्रित नवाचार गतिविधि का प्रदर्शन,7 सितंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास साक्षरता रैली निकाली जावेगी।
8 सितंबर को देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का समापन एवं अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जावेगा। सभी कार्यक्रम में नवसाक्षर, स्वंयसेवी शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी से जुडने की अपील की गयी है।
Sukma of Chhattisgarh : मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर यातायात बुरी तरह ठप…..आइये जानें
Literacy mission : पूरे आयोजन में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे, स्रोत व्यक्ति एवं प्राचार्य टिकेश्वर सिंह ठाकुर , प्राचार्य आत्मानंद स्कूल परदेशी राम भारद्वाज,एबीईओ दुर्गेश सोरी, बीआरसी राधेलाल नुरेटी ,साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर, आनंद बनकर के साथ साथ ग्राम पंचायत प्रभारी , सर्वे प्रभारी एवं संकुल सेक्टर अधिकारी का सहयोग रहा।