Lebanon : लेबनान पर इजरायली कमांडरों ने किया हवाई हमला सैकड़ों की मौत वहीं 172 घायल हुए

Lebanon :

Lebanon :  लेबनान पर इजरायली कमांडरों ने किया हवाई हमला सैकड़ों की मौत वहीं 172 घायल हुए

Lebanon :  बेरूत ! लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली हवाई हमलों में कुल 95 लोगों की मौत हो गयी और 172 अन्य घायल हो गये हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि बालबेक-हर्मेल जिले में इजरायली हमले में 16 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हुए, जबकि नबातिह प्रांत में 16 लोगों की मौत हो गयी और 55 अन्य घायल हुए हैं।

इसके अलावा, बेरूत में भी चार लोगों की मौत और इतने ही लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जबकि दक्षिणी प्रांत में 52 लोगों की मौत और 43 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट सामने आयी है। बेका क्षेत्र में हमलों में सात लोग मारे गए और 22 लोग घायल हुए।

Related News

Jagdalpur : प्रचार सामग्री के साथ पकड़े गये दो नक्सली

Lebanon : गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से इजरायली सेना लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रही है।

Related News